चंडीगढ़ | हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे आरोपों को बेहद गंभीर बताया है। उन्होंने कहा किं अडानी पर अमेरिका से पहले भारत में जांच और कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि सेबी के अमेरिकी समकक्ष, प्रतिभूति विनिमय आयोग (एसईसी) का आरोप है कि गौतम अडानी और उनके सात सहयोगियों ने भारत में उच्च-मूल्य वाले सौर ऊर्जा अनुबंधों को हासिल करने के लिए ₹2,000 करोड़ ($250 मिलियन) की रिश्वतखोरी की योजना बनाई। अमेरिकी अभियोग में आरोप लगाया गया है कि 2020 और 2024 के बीच, अडानी और उनके सह-प्रतिवादियों ने ₹16,000 करोड़ ($2 बिलियन) से अधिक लाभ अर्जित करने वाले अनुबंधों को हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत की पेशकश की। ये अनुबंध आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू- कश्मीर, ओडिशा और तमिलनाडु से संबंधित थे। उल्लेखनीय है कि इनमें से 4 राज्यों में गैर बीजेपी दलों का शासन रहा है।