कुरुक्षेत्र | शिक्षा निदेशालय की ओर से दिसंबर महीने में करवाई जाने वाली सैट परीक्षा के लिए जारी की डेटशीट में पहले दूसरे शनिवार की छुट्टी व रविवार के दिन परीक्षा करवाने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन छुट्टी के दिन परीक्षा करवाने का मामला संज्ञान में आने के बाद निदेशालय ने संशोधित डेटशीट जारी कर दी। गौरतलब है कि दिसंबर महीने में 14 तारीख को दूसरा शनिवार और 15 को रविवार की छुट्टी थी। जिसके चलते 14 व 15 दिसंबर की परीक्षा के आदेश वापस ले लिए गए और 14 को होने वाली परीक्षा अब 13 हो होगी। 15 को होने वाली परीक्षा अब 16 दिसंबर को होगी। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान वीरेंद्र गढ़ी रोड़ान ने बताया कि निदेशालय ने पहले दूसरे शनिवार और रविवार की छुट्टी वाले दिन सैट परीक्षा का शेड्यूल जारी किया था। जिसे निदेशालय ने वापस लेकर अब दूसरी तारीख में परीक्षा करवाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। सैट की छठी से 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दिसंबर में करवाई जाएंगी