प्राइवेट स्कूल संघ ने की चिराग स्कीम व 134ए की राशि जारी करने की मांग
चंडीगढ़, प्राइवेट स्कूल संघ ने पिछले 9 वर्षों का 134ए का बकाया करीब 700 करोड़ रुपया व चिराग स्कीम की सत्र 2024- 25 की राशि जारी करने की मांग की है। शिक्षा विभाग की ओर से सितम्बर 2022 में कक्षा दूसरी से 8वीं तक निजी स्कूलों में दाखिल ऐसे बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला गया था जिस पर आवेदन करने के 2 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी आज तक स्कूलों को कुछ नहीं मिला है।
वहीं दूसरी तरफ 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए भी 2015-16 से लेकर आज तक फीस ही निर्धारित नहीं की गई है और न ही पोर्टल खोला गया है। इसको लेकर प्राइवेट स्कूल संघ का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मिला था और उन्होंने इसको पूरा करने का आश्वासन दिया था।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने उक्त राशि जारी करने की मांग करते हुए कहा कि स्कूलों ने जो फीस फार्म नंबर-6 में दर्शाई है, वही फीस निर्धारित करते हुए कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा की फीस प्रतिपूर्ति के लिए पोर्टल खोला जाए तथा प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों का 9 वर्षों का लगभग 700 करोड़ रुपए बकाया राशि जल्द जारी की जाए। क्योंकि ये स्कूल सत्र 2015-16 से बच्चों को निःशुल्क पढ़ा रहे हैं। संघ ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मांग की कि कक्षा दूसरी से 8वीं का पैसा भी जल्द जारी किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि चिराग स्कीम की राशि भी जारी की जाए