53 Views
छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े रविवार को सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। इससे पहले सरगुजा सम्भाग में सड़क हादसे में राज्य के एक अन्य मंत्री रामविचार नेताम घायल हो गए थे। कुसमी जा रही मंत्री राजवाड़े की गाड़ी को आज एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने काफिले के साथ कुसमी जा रही थीं। इस दौरान राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चारगढ़ के पास क्लिंकल लोड ट्रक ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इसके साथ एक के बाद एक गाड़ियां टकराती गईं। दुर्घटना होते ही अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।