Home » देश » जिला युवा महोत्सव के दौरान जीएनसी सिरसा के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

जिला युवा महोत्सव के दौरान जीएनसी सिरसा के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

Facebook
Twitter
WhatsApp
90 Views

प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने दी मुबारक़बाद

विवेकानंद बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा में आयोजित जिला युवा महोत्सव के दौरान राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के विद्यार्थियों ने शानदार उपलब्धियां अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य डा. संदीप गोयल के संरक्षण, सांस्कृतिक समिति प्रभारी डा. स्मृति कंबोज के संयोजन व तबलावादक कर्मवीर कौशिक के सान्निध्य में इस युवा महोत्सव के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज़ करवाते हुए अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज़ करवाई। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान कविता लेखन में बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा दिव्या व पेंटिंग में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा स्निग्धा पॉल ने प्रथम स्थान अर्जित किया।

डैक्लामेशन में बीए तृतीय वर्ष के छात्र शिवा को द्वितीय स्थान हासिल हुआ। कहानी लेखन में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र अर्पित व फोटोग्राफी में एमकॉम प्रथम वर्ष के छात्र शिवम सेठी को तृतीय स्थान हासिल हुआ। दिव्या, स्निग्धा पॉल, शिवा, अर्पित व शिवम सेठी के महाविद्यालय में आगमन पर प्राचार्य डा. संदीप गोयल, सांस्कृतिक समिति संयोजक डा. स्मृति कंबोज व डा. अनुदीप गोयल ने उनकी इन उपलब्धियों पर महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें पुरस्कृत करते हुए मुबारकबाद प्रदान की और उनके सफल, सुखद, समृद्ध, स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices