Home » सिरसा » महापुरुषों के विचारों के प्रचार-प्रसार हेतु समरसता केंद्र स्थापित करना सराहनीय: प्रदीप रातुसरिया

महापुरुषों के विचारों के प्रचार-प्रसार हेतु समरसता केंद्र स्थापित करना सराहनीय: प्रदीप रातुसरिया

Facebook
Twitter
WhatsApp
119 Views

सिरसा। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया ने एक प्रेस बयान में कहा कि राज्य सरकार द्वारा महापुरुषों के विचारों का प्रचार करने के लिए प्रमुख शहरों में समरसता विरासत केन्द्र स्थापित करना सराहनीय कदम है। जारी बयान में रातुसरिया ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि और अन्य संतों, महात्माओं और महापुरुषों के संदेश को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार उनकी जयंतियां राज्य स्तर पर धूमधाम से मना रही है। इसके लिए सरकार ने संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना चलाई हुई है। इस योजना के तहत संत-महापुरुषों की जयंतियों को राज्य स्तर पर मनाया जा रहा है। रातुसरिया ने कहा कि सरकार ने अपने चुनावी वायदे को निभाते हुए सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम किया है। सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया है। सफाई कर्मियों को उनकी ड्यूटी पर मृत्यु होने की स्थिति में 5 लाख रुपये और सीवरेज में काम करते समय मृत्यु होने की स्थिति में 10 लाख रुपये की बीमा राशि का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए 5 लाख नए आवास बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरों में 15 हजार 250 गरीब परिवारों को 30-30 वर्ग गज के प्लाट दिये गए हैं। शेष शहरों में प्लाट देने की योजना शीघ्र ही बनाई जाएगी। रातुसरिया ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर के विजन से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने प्रदेश में हर गरीब के उत्थान के लिए काम किया है। पिछले 10 वर्षों में प्रदेश की उपलब्धियों और विकास का आधार गरीब का सशक्तिकरण रहा है। वंचितों की सेवा का यह संकल्प ही सरकार का सच्चा सामाजिक न्याय है। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब भूखा न रहे, इसके लिए प्रदेश के 48 लाख बीपीएल परिवारों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को लगभग 13 लाख रसोई गैस कनेक्शन दिए हैं। राज्य सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपये की वार्षिक आय वाले बीपीएल परिवारों को सरकारी बसों में यात्रा की सुविधा के लिए हैप्पी कार्ड जारी किये गये हैं। ऐसे परिवार प्रति वर्ष हरियाणा रोडवेज की बसों में 1000 किलोमीटर मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछड़े वर्ग की क्रीमी लेयर की वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये की है। रातुसरिया ने कहा कि डबल ईंजन की सरकार एक बार फिर मिलकर देश व प्रदेश में विकास की नई पटकथा लिखने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices