सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में डीएससी समेत सभी वर्गो के हित सुरक्षित सिरसा अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर महिला विकास समिति हरियाणा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बीजेपी महिला मोर्चा सिरसा की जिला महामंत्री बिंदू शर्मा व पूर्व नगर पार्षद सुमन शर्मा,सत्यदेवी रोडी़,बीजेपी महिला नेत्री एवं रोहतक की पूर्व जिला सचिव मीना अटकाण व अन्य महिलाओं ने कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता अर्थात जहां नारी की पूजा अथवा मान-सम्मान होता है वहां देवता वास करते हैं। उन्होंने कहा कि महिला ही समाज को पूर्ण बनाती है और महिलाओं का सम्मान ही उन्नत एवं सभ्य समाज का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि पुरूष जन्म से लेकर तो.. इन्हीं की गोद में पलता है। आइये,आज के दिन महिलाओं के प्रति हिंसा और अपराध के मामलों के खिलाफ एकजुटता के साथ कार्य करने का संकल्प लें और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
वे जींद स्थित एकलव्य स्टेडियम में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में डीएससी समाज द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सीएम नायबसिंह सैनी के सम्मान समारोह में भाग लेने आई थी। मीडिया से बातचीत करते हुए महिला नेत्री बिंंदू शर्मा एवं मीना अटकाण ने कहा कि हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले किये गये अनूसूचित जातियों के वर्गीकरण के वायदे को वर्तमान हरियाणा सरकार ने पूरा कर दिखाया है। इसके लिए समस्त मंत्रीमण्डल बधाई का पात्र है। इसीलिए सीएम के सम्मान समारोह में पहुंचकर वे अत्यन्त खुशी महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे डीएससी समाज को बहुत बडा़ लाभ मिलेगा। उन्होंने इस समारोह में सीएम द्वारा की गई सफाई कर्मियों का वेतन बढा़कर 26 हजार रूपये करने व अन्य घोषणाओं के लिए भी सीएम नायबसिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में ही हर वर्ग के हित सुरक्षित हैं।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने की। इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौ़ली,शिक्षा मंत्री महीपाल ढाण्डा,कृषि मंत्री श्यामसिंह राणा,सहकारिता मंत्री डा अरविंद शर्मा,लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा,डिप्टी स्पीकर डा कृष्ण मिढा,विधायक रणधीर पनिहार,रामकुमार गौतम,देवेन्द्र अत्री,कपूरसिंह वाल्मीकि,चेयरमैन अमरपाल राणा व ईश्वरसिंह मालवाल,पूर्व ओएसडी अमरजीतसिंह,बीजेपी जिला अध्यक्ष एड तेजेन्द्र ढुल व जिला महामंत्री डा राज सैनी,नगर परिषद चेयरमैन अनुराधा सैनी,बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव भारतभूषण टांक व जिला प्रभारी गंगासिंह रामराये,डीसी मोहम्मद इमरान रजा,पुलिस प्रशासन समेत उच्च अधिकारीगण,लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।