Home » दुनिया » सीएम नायबसिंह सैनी को लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा कोथ ने सौंपा ज्ञापन

सीएम नायबसिंह सैनी को लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा कोथ ने सौंपा ज्ञापन

Facebook
Twitter
WhatsApp
38 Views

: हरियाणा स्वर्ण कला बोर्ड के गठन के साथ बीसी का बैकलाॅग जल्द भरा जाए : क्लास वन व टू की नौकरियों में बीसी ‘ए’ व ‘बी’ के लिए क्रमश: 16 व 11 फीसदी आरक्षण को पूरा करने की उठाई मांग :

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी को पिछडे़ वर्गों एवं सोनी समाज की मांगों को लेकर जिला संयोजक एवं लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ की अगुवाई में शिष्टमण्डल ने ज्ञापन सौंपा। जींद स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में लाईव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 116 वां एपिसोड “मन की बात” कार्यक्रम सुनने के पश्चात सीएम नायबसिंह सैनी लोगों से रूबरू होकर जन समस्याएं सुन रहे थे।

इस दौरान बीजेपी हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौ़ली, कृषि मंत्री श्यामसिंह राणा,डिप्टी स्पीकर डा कृष्ण मिढा़,उचाना के विधायक देवेन्द्र अत्री,चेयरमैन अमरपाल राणा,बीजेपी जिलाध्यक्ष एड तेजेन्द्र ढुल व जिला महामंत्री डा राज सैनी,नगर परिषद चेयरमैन अनुराधा सैनी,गोविंद सैनी,हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति एकेडमी पंचकूला के निदेशक डा धर्मदेव विद्यार्थी,डीएवी स्कूल की प्रिंसीपल रशमी विद्यार्थी एवं एनसीसी प्रोग्राम आफिसर अनिल कुमार,बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव भारतभूषण टांक व जिला प्रभारी गंगासिंह रामराये,बीजेपी महिला नेत्री मीना अटकाण,महिला विकास समिति की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बिंदू शर्मा,डा जसपालसिंह,समाज सेवी रमेश सैनी व रामफल शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग विशेष तौर से मौजूद रहे। लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि सोनी समाज की मांगों में हरियाणा स्वर्ण कला बोर्ड का गठन करना व अन्य मांगें शामिल हैं।

पिछडा़ वर्ग समाज जींद के जिला संयोजक सुरेन्द्र वर्मा कोथ ने बताया कि पिछडे़ वर्गों की मुख्य मांगों में हरियाणा पिछडा़ वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर इसमें सभी स्तर की नियुक्तियों में बीसी ए व बी को ही प्रतिनिधित्व देना,शासन व प्रशासन तथा राजनीतिक,न्यायिक ,निगमों, बोर्डो,आयोगों, शिक्षण संस्थाओं सहित सभी क्षेत्रों में बीसी ए व बी को 16 व 11 के हिसाब से पूरा 27 प्रतिशत आरक्षण अथवा उचित भागीदारी देना भी शामिल है। इसके अलावा सोनी समाज व पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मामूली ब्याज पर बिना गारन्टी के सब्सिडी सहित कम से कम 10 लाख रूपये की ऋण सुविधा ,एससी की तर्ज पर बीसी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति व अन्य सुविधाएं देना, एससी व बीसी का बैकलाग भरना,ओबीसी से क्रीमीलेयर को हटाना, हरियाणा कौशल रोजगार निगम में बीसी के आरक्षण के प्रावधान सहित क्लास वन व टू की नौकरियों में पिछडा़ वर्ग ए व बी को क्रमशः16 व 11 के हिसाब से 27 प्रतिशत पूरा आरक्षण देना एवं अन्य मांगें शामिल हैं। सीएम ने डीएवी स्कूल में पौधारोपण के साथ एनसीसी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन भी किया।

तत्पश्चात सीएम नायबसिंह सैनी जींद के एकलव्य स्टेडिमय में आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के उपलक्ष्य में डीएससी समाज द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सीएम सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने की। इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौ़ली,हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढाण्डा,लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा,कृषि मंत्री श्यामसिंह राणा,सहकारिता मंत्री डा अरविंद शर्मा,डिप्टी स्पीकर डा कृष्ण मिढा़,विधायक रामकुमार गौतम व देवेन्द्र अत्री,विधायक रणधीरसिंह पनिहार व कपूरसिंह वाल्मीकि,चेयरमैन ईश्वरसिंह मालवाल प्रजापति व अमरपाल राणा,कैप्टन योगेश बैरागी, पूर्व ओएसडी अमरजीत सिंह,भारतभूषण टांक,गंगासिंह रामराये,मीना अटकाण,बिंदू शर्मा,डा जसपालसिंह व अन्य गणमान्य लोगों ने भी विशेष रूप से शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices