आढती से मोबाईल फोन लूट की वारदात की गुत्थी सुलझी व दो वारदात का और खुलासा हुआ सी आई ए डबवाली ने 70 घंटे के अन्दर-अन्दर लूट की वारदात को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को वारदात मे प्रयोग शुदा मोटरसाइकिल सहित काबू किया*
। पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि पुलिस जिला डबवाली मे काफी दिनों से लूट व स्नैचिंग की वारदात को देखते हुए उप-पुलिस अधीक्षक (मु.) डबवाली श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे सी आई ए स्टाफ डबवाली व साइबर सैल की पुलिस टीम गठित की गई थी जो गठित की गई टीम ने वैज्ञानिक सिद्धांत व अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए मोटरसाइकिल सहित तीन आरोपियों को काबू करने मे सफलता हासिल की है जिनकी पहचान सुखप्रीत उर्फ सुखी पुत्र अंग्रेज सिंह वासी रघुबीर सिंह वासी गांव गगड जिला श्री मुक्तसर साहिब पंजाब, अनुराग सिंह व नवदीप सिंह पुत्रान मंगतराम वासी गांव बादल थाना लम्बी जिला श्री मुक्तसर साहिब पंजाब के रूप मे हुई है ।
इस सम्बन्ध मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि दिनांक 20.11.24 को आढती विकास गर्ग पुत्र कृष्ण लाल वासी वार्ड न.9 एकता नगरी मंण्डी डबवाली के मोबाईल को मोटरसाईकिल स्वार तीन व्यक्तियों ने गोल बाजार के ऐरिया से नामालूम व्यक्तियों ने मोबाईल की लूट की थी जो आढती विकास गर्ग ने एक लिखित शिकायत थाना शहर डबवाली मे दी थी जो शिकायत मे फरमाया कि वह अनाज मंडी डबवाली मे कमीशन एजैंट का काम करता है वह दिनांक 20.11.24 को अनाज मंडी से अपना काम काज समाप्त करके सांय करीब 6.50 PM पर वह नाई की दुकान के आगे खडा होकर अपने मोबाईल से किसी परिचित से बात कर रहा था जो उसी समय मोटरसाईकिल पर स्वार तीन व्यक्तित आए और आढती को डराकर व भयभीत करके उसका मोबाईल फोन One plus लूटकर भाग गए थे ( जिसकी कीमत करीब 50/60 हजार रूपए थी ) जिस पर अभियोग नम्बर 425/24 धारा 304, 309 BNS थाना शहर डबवाली दर्ज रजिस्ट्रर किया जाकर जो पुलिस अधीक्षक महोदय डबवाली ने शहर डबवाली मे प्रतिदिन हो रही स्नैचिंग व लूट की वारदात को देखते हुए सी आई ए ईन्चार्ज उप0 नि0 राजपाल व साईबर सैल की स्पैशल टीम गठित थी ।
जो इस संबंध मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय डबवाली ने बताया कि पकडे गए आरोपी अनुराग व नवदीप दोनों सगे भाई हैं और तीसरा आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुखी दोनों भाईयों का दोस्त है और वे सभी डी. ऐ. वी. कॉलेज बठिंडा पंजाब में पढ़ाई करते हैं आरोपी अनुराग व नवदीप के पिता मंगतराम सरकारी हस्पताल भठिंडा मे चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है जो तीनों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ पर बताया की उनका कॉलेज मे काफी खर्च होता है जो शौक पूरा करने के लिए घर वाले इतना खर्चा देने मे असमर्थ थे जो कॉलेज मे महंगे कपडे व जूते पहनने का शौक था जो शौक पूरा करने के लिए छीना झपटी व लूट की वारदात करनी शुरू कर दी जिससे उनके शौक अच्छे से पूरे होने लग गए थे ।
दिनांक 23.11.24 को आरोपियों वारदात करने की फिराक मे पंजाब बॉर्डर से हरियाणा मे प्रवेश कर रहे थे जब वो पुलिस को देखकर भागने लगे तो उनका पिछा करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 24.11.24 को अदालत में पेश किया जाकर 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया जो रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों ने कुल 3 वारदात करनी कबूल की थी