पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए थाना शहर पुलिस ने रविदास नगर डबवाली से एक व्यक्ति को 13 बोतल नाजायज शराब मार्का माल्ट मसती सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस बारे में प्रभारी थाना शहर सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान भगवान दास पुत्र देशराज वासी गली नम्बर 04 रविदास नगर मण्डी डबवाली के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि P/SI अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गस्त पडताल रविदास नगर मण्डी डबवाली मोजुद थे कि इसी दोरान रविदास नगर गली नम्बर 04 मण्डी डबवाली से एक व्यक्ति कट्टा प्लास्टिक रंग सफेद अपने दाहिने कंधे पर रखे हुए आता दिखाई दिया । जो सामने पुलिस पार्टी को खडी देख कर वापिस मुडकर तेज तेज कदमो से चलने लगा तो PSI ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचरीयों की सहायता से युवक को कट्टा प्लास्टिक सहित काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से अवैध शराब की 13 बोतल मिली । आरोपी भगवान से शराब बरामद होने पर थाना शहर मे अभियोग न. 437 दिनांक 27.11.2024 धारा 61(a)/4/20 EX Act के तहत दर्ज किया गया है आरोपी को आज अदालत में पेश किया जायेगा ।