पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने अपने कार्यालय में डबवाली व कालांवाली के ज्वैलरी शॉप संचालकों व पेट्रोल पंप संचालको के साथ बैठक की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने ज्वैलरी शॉप व पेट्रोल पंप संचालको से रूबरू होकर कहा कि अपने जान माल की सुरक्षा हमारी प्रमुखता होनी चाहिए। सभी ज्वैलरी शॉप , पेट्रोल पंपो पर अच्छे एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगवाए और यह भी सुनिश्चित करे कि वी सभी चालू हालत में हो। समय-समय पर उनकी जांच करते रहे और अगर कोई कैमरा खराब हो जाए तो बिना देरी के उसकी मरम्मत करवाए। सीसीटीवी का बैकअप अवश्य रखे। सभी लोग कैमरों को इस प्रकार स्थापित करवाएं कि उनमें शॉप व पपों के सामने से गुजरने वाले व्यक्तियों के हाव भाव, उनका चेहरा और वाहनों की नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से दिखाई दे। सीसीटीवी की डीवीआर की सेफ्टी सुनिश्चित करें। साथ ही डीवीआर के डेटा को ऑनलाइन भी सुरक्षित करे। उन्होंने कहा कि कैमरे हर समय काम करते हैं तो इससे आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखी जा सकती है। अपराध होने पर कैमरे पुलिस के भी सहायक होते हैं। ज्वैलरी शॉप व पेट्रोल पपों पर सेफ भी अच्छी क्वालिटी के हो और कैश अधिक होने पर उसे तुरंत बैंक में जमा करवाए। सुरक्षा के दृष्टि से डायल 112 तथा पुलिस की गाड़ियां बाजारों में पेट्रोलिंग करती रहती है। किसी भी प्रकार की आशंका होने पर बिना किसी देरी के पुलिस को सूचित करे। पुलिस गश्त के फेरों की संख्या में और भी इजाफा किया गया है । रात्रि के समय सर्राफा बाजार में प्रभावी गश्त की जायेगी। अगर आपको पुलिस गश्त नजर नहीं आती तो उन्हे सूचित करे।