खनौरी और शंभू बार्डरों पर 12 किसानी मांगों को लेकर चल रहा संघर्ष आज और तीखा हो गया। किसानों की तरफ से मुख्यमंत्री की कोठी के घेराव के ऐलान को देखते हुए आज सुबह से ही पटियाला रेंज के डी. आई. जी. मनदीप सिंह सिद्धू, आई.जी. इंटेलीजेंस जसकरण सिंह, एस.एस.पी. डा. नानक सिंह की पूरी टीम ने मोर्चे के प्रमुख नेता सरवन सिंह पंधेर और उनकी टीम के साथ मीटिंग करके डल्लेवाल को अस्पताल से वापस भेजने का फैसला कर दिया। इसके चलते देर रात जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बार्डर पर आकर मरणव्रत पर बैठ गए। वहीं, मीटिंग के बाद डी. आई. जी. मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत ठीक नहीं थी। यही कारण है कि हमें सबसे पहले उनकी सेहत की फ्रिक थी।
इसके चलते हमने उनको 4 दिन पहले डी.एम.सी. में दाखिल करवाया था, जहां उनके बाकायदा सभी टैस्ट और योग्य इलाज हुआ है।
आज डी.एम.सी. की मैडीकल टीम ने उनके स्वस्थ होने की पुष्टि की है, जिसके चलते आज हमने उन्हें वहां से छुट्टी दिला दी है। उधर, सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हम डी.एम.सी. लुधियाना से जगजीत सिंह डल्लेवाल को ले आए हैं और वह खनौरी बार्डर पर अपना मरणव्रत चालू रखेंगे। उन्होंने कहा कि 1 दिसम्बर को मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव मुल्तवी कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसान और किसानी को बचाने के लिए दिल्ली जाना बहुत जरूरी है