56 Views
उत्तरकाशी के मोरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप राष्ट्र वानूआतू में आए भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई।
इसके बावजूद भूकंप रेखा के इर्द-गिर्द लगातार ऊंची इमारतें बन रही हैं, जो दून के लिए खतरा बन रही हैं। देहरादून भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। यहां राजपुर रोड, सहस्त्रधारा और शहंशाही आश्रम से मेन बाउंड्री थ्रस्ट फाल्ट लाइन और मोहंड के आसपास से हिमालयन फ्रंट थ्रस्ट फाल्ट लाइन गुजरती है। दून घाटी में 29 अन्य भूकंपीय फाल्ट लाइनें भी हैं। इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऊंची आवासीय व व्यावसायिक इमारतें बन रही हैं।