13 Views
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में अपने खेत में पराली को जलाने के मामले में आरोपी गुरपाल सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी फूलों व बोहड़ सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी खुईयां मलकाना को शामिल जांच कर न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना सदर डबवाली इंस्पेक्टर ब्रहस प्रकाश ने बताया कि दिनांक 19.11.2024 व 27.11.2024 हरसैक द्वारा GPS लोकेशन पर गांव फुलो व दिवान खेड़ा में किसानों द्वारा पराली को आग लगाने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान आरोपी गुरपाल सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी फूलों व बोहड़ सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी खुईयां मलकाना को न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जांच करके न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई।