अवैध शराब के दो मामले हरियाणा व राजस्थान में भी दर्ज है
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए शहर पुलिस ने आत्मा राम पुत्र बृज लाल निवासी नगराना तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ को शामिल जांच किया गया है ।
इस बारे में प्रभारी थाना शहर सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 28.08.2024 को एएनसी स्टाफ की टीम ने डबवाली से सुमित कुमार पुत्र बाबु लाल वार्ड न.18 हर्ष नगर डबवाली को 16 बोतल नाजायज शराब मार्का माल्ट सहित काबू किया था । जो आरोपी सुमित ने पूछताछ में बताया था कि 16 बोतल शराब उसे आत्मा राम पुत्र बृजलाल निवासी नगराना तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ ने दी थी । आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जांच करके न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई।