सिरसा। सीएमके नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब की ओर से विश्व एड्स दिवस (सही मार्ग अपनाएं)के उपलक्ष में जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कालेज प्राचार्या डा. श्रीमति रंजना ग्रोवर ने रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई गई। विद्यार्थियों ने अपने हाथों में एड्स से बचाव व जागरुकता संबंधी पोस्टर उठाए हुए थे। कालेज प्राचार्या डा. श्रीमति रंजना ग्रोवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व एड्स दिवस एचआईवी और एड्स के खिलाफ लड़ाई में लोगों को एकजुट करने के लिए वैश्विक अंादोलन है। उन्होंने कहा कि हम सभी को नए एचआईवी संक्रमणों को रोकने और विश्व स्तर पर एचआईवी से पीडि़त सभी लोगों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता में दृढ रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि विश्व एड्स दिवस 2024 का विषय है सही मार्ग अपनाएं। जो एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में मानव अधिकारों की रक्षा और संवर्धन की भूमिका पर प्रकाश डालता है। कार्यक्रम की कन्वीनर कालेज के इतिहास विभाग की विभागाध्यक्षा डा. मंजू देवी ने बताया कि विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्ेश्य एचआईवी संक्रमण के तरीकों, रोकथाम व उपचार के उपलब्ध तरीकों के बारे में शिक्षित करना है। यह एचआईवी से पीडि़त लोगों के लिए समर्थन दिखाता है और अलगाव की भावना को कम करता है। इस मौके पर डा. वीरबाला शर्मा, प्रियंका और नीलम सहित कालेज के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।