80 Views
अलाप्पुझा (केरल) : यहां रात को कार से घूमने निकले मैडीकल के 5 छात्रों की एक सड़क दुर्घटना के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद उनके परिजनों तथा दोस्तों के बीच मातम छा गया। यहां वंदनम राजकीय मैडीकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष के छात्र सोमवार रात किराए पर ली गई एक कार में घूम रहे थे। उनकी कार के केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (के.एस.आर.टी.सी.) की एक बस से टकरा जाने के 5 छात्रों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोहम्मद अब्दुल जब्बार, मोहम्मद इब्राहिम, देवनंदन, आयुष शाजी और श्रीदीप के रूप में हुई है।