42 Views
पंचकूला : पंचकूला में एक नाबालिग के साथ यौन शोषण का बड़ा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक क्रिमिनल वकील ने सारी हदें पार कर दी। क्रिमिनल वकील दीपक अग्रवाल ने सरेआम मार्कीट में गुब्बारे बेचने वाली एक 6 साल की बच्ची से यौन शोषण किया। यही नहीं जब वह बच्ची रो रही थी तो उसकी आवाज को दबाने के लिए उसके मुंह पर हाथ तक रखा। जब ये शर्मनाक हरकत सैक्टर-16 की मार्कीट में एक पेड़ के नीचे की जा रही थी तो पास ही मौजूद कुछ लोगों ने पहले तो एडवोकेट की वीडियो बनाई। उसके बाद उ थप्पड़ मारे व पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने एडवोकेट दीपक अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लोगों अनुसार वह शराब के नशे में धुत था।