मेष
मेष राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आपके भाग्य में वृद्धि होने से मन प्रसन्न रहेगा। आपकी तरक्की होगी और कारोबार में भाग्य आपका साथ देगा। आपके अच्छे कार्य से आपका व आपके खानदान का गौरव बढ़ेगा और आपका नाम रौशन होगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता का लाभ आपको मिलेगा। शाम को आपको किसी जरूरी काम से घर के बाहर जाना पड़ सकता है। आपके सम्मान में वृद्धि होगी।
वृषभ
मिथुन
मिथुन राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आपका दिन तरक्की से भरा होगा। आज कोई मुकदमा चल रहा है तो उसमें आपकी विजय होगी और त्वरित निर्णय न ले पाने के कारण कार्यों में बाधा व हानि होगी। यदि आप नौकरी करते हैं तो अधिकारियों की कृपा से आपके अधिकारों में वृद्धि हो सकती है। रात का समय परिवार के लोगों के साथ सुख और आनंद में बीतेगा।
कर्क
कर्क राशि के लोगों को लाभ होगा और आपकी यदि उन्नति रुकी है तो हो सकती है। आज आप अपनी वाक्पटुता से किसी बहुत बड़े अफसर को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे और आपकी समस्याओं का अंत होगा। निर्णय लेने की क्षमता का लाभ होगा। रात में अधिक तीखा भोजन न करें। आपकी सेहत बिगड़ सकती है। अपने काम पर फोकस करें और हर मामले में सावधान रहें।
सिंह
कन्या
कन्या राशि के लोगों को लाभ होगा और आपके अधिकारों में वृद्धि होगी। अधिकारों में वृद्धि के साथ साथ उत्तरदायित्व भी बढ़ेंगे। अपनी शानशौकत के लिए आप धन खर्च करेंगे और आपको लाभ होगा। आप दूसरों की भलाई व सेवा मन लगाकर दिल से करते रहे हैं, इसका लाभ आज आपकी संतान को मिलेगा। रात में आपकी रुचि अच्छे कार्य में रहेगी और आपको धन के मामले में लाभ होगा। आपकी सेहत बिगड़ सकती है, ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के विवाद से बचें।
तुला
तुला राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आपका नुकसान कम होगा। कारोबार में आपके ऊपर अचानक से कोई राजकीय दण्ड भी लगा सकता है। जोखिम के काम से दूर रहें। सायंकाल से लेकर रात्रि तक भी छोटे-मोटे कष्ट हो सकते हैं और आपको मानहानि की आशंका है। वायु विकार से शारीरिक परेशानी बढ़ सकती है। हल्का और सुपाच्य भोजन करें।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होने की संभावना है। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपके पद और अधिकार में वृद्धि होगी। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और आपको लाभ होगा। शत्रु नतमस्तक होंगे। संतान के प्रति आपकी प्रेम भावना बढ़ेगी। शाम से लेकर रात तक आपको धन के मामले में लाभ होगा और नौकर चाकरों का सुख पर्याप्त मात्रा में मिलेगा।
धनु
धनु राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आपका दिन ज्ञान से भरा होगा। आप अपनी बुद्धि और विवेक से नई खोज कर पाने में सक्षम होंगे। आपको रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। शाम में अचानक से आपको संतान के कारण से कष्ट हो सकता है। विश्वास प्राप्त व्यक्ति एवं नौकर चाकर विश्वासघात करने का प्रयास करेंगे सावधान रहें।
मकर
मकर राशि के लोगों के लिए दिन उत्साह से भरा रहेगा किन्तु ऐसे अनावश्यक खर्चे सामने आएंगे, जो कि न चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे। यदि आपकी प्रोन्नित रूकी हुई है तो अवश्य प्राप्त हो जाएगी। आपके हाथ में बड़ी मात्रा में पैसा आने से हर्ष होगा। सायंकाल और रात्रि में शुभव्यय तथा कीर्ति में वृद्धि होगी। शीघ्रगामी वाहनों से सतर्क रहें और किसी की बातों पर यकीन न करें।
कुंभ
कुंभ राशि के लोगों को लाभ होगा और कोई भी फैसला जल्दी में लेना आपके लिए भारी पड़ सकता है। आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। किसी नए कार्य में आपको निवेश करने से लाभ होगा। आगे चलकर लाभ होगा। संतान की नौकरी एवं विवाह इत्यादि मंगल कार्यों के लिए किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
मीन
मीन राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा। अगर आपको किसी से कर्ज लेने की जरूरत है, तो आसानी से मिल जाएगा। नई योजनाएं बनाएं और उन्हें पूरा करने की कोशिश करें। आपके साहस और पराक्रम से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आप जो भी कार्य मन से करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी और आपकी तरक्की होगी।