आरोपी से 2,000 नगद राशि की बरामद*
। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार जिला डबवाली के क्षेत्र में रात्रि के समय भैंस चोरी होने की वारदाते हो रही थी । जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना औंढा पुलिस ने भैंस चोरी के मामले में संलिप्त एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी के कब्जे से 2,000 रूपये की नगद राशि बरामद की गई है । आरोपी की पहचान दलीप सिंह पुत्र मोती राम निवासी पुराना मुंडा हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना औंढा इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 29.11.2024 को सुरेन्द्र कुमार पुत्र पोखर राम जाति कुम्हार गांव नुहियांवाली की शिकायत पर उसकी भैंस चोरी होने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जो जांच के दौरान चार आरोपियों को पहले ही काबू किया जा चुका है । आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।