दिनांक 24.12.2024 को नैशनल काॅलेज आॅफ एजुकेशन, सिरसा महाविद्यालय में रैड रिबन क्लब की
ओर एच0 आई0 वी0/एड्स के प्रति जागरूक कराने के उपलक्ष्य दिनांक 30 नवंबर 31 दिसंबर 2024 तक
महावार चलने वाले अभियान का समापन किया गया। इस वर्ष का मुख्य विषय टेक दा राईट पाथ रहा।
काॅलेज प्राचार्या डा0 पूनम मिगलानी इसका मुख्य उद्ेश्य एच0 आई0 वी0 संकर्मण के प्रसार को रोकने
और एड्स महामारी के प्रति जागरूकता फैलाना बताया उन्होंने कहा कि इसकी पूर्ण जानकारी होना अति
आवश्यक है क्योंकि जानकारी अभाव में लोग एड्स का शिकार हो जाते है जिससे उनकी जान तक चली
जाती है। जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सशक्त माध्यम है। इस जागरूकता अभियान के तहत
विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया जिसमें बी0 एड0 प्रथम वर्ष के छात्राध्यापकों के शिक्षण
अभ्यास के दौरान विभिन्न विद्यालयों में और बी0 एड0 द्वितीय वर्ष छात्राध्यापकों न इंटरशिप के दौरान
विभिन्न विद्यालयों में कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। काॅलेज प्राचार्या डा0 पूनम मिगलानी ने हरी
झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने अपने हाथों में बैनर, तख्तियां और
पोस्टरों के माध्यम लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। इसके पश्चात रेलवे स्टेशन, गांव केलनियां में
भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। पोस्टर मेकिंग, भाषण व प्रश्नोत्त्तरी के माध्यम से सभी को एच0
आई0 वी0 एड्स के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को डोक्यूमंटरी भी दिखाई गई जिसमें
एच0 आई0 वी0 के कारण, निवारण, संरचना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और इसके साथ ही
एन0 ए0 सी0 ओ0 एप तथा 1097 टोल फ्री नं की जानकारी देते हुए बताया गया कि यह हैल्प लाइन
समस्त जनसंख्या की सेवा करती है और यह लोगों को एच0 आई0 वी0/एड्स की रोकथाम के बारे में
जागरूक करने और लोगों को शिक्षित करने में योगदान दे रही है । इसके साथ विभिन्न विद्यालयों में
छात्राध्यापकों ने रैड रिबन मानव श्रृखंला भी बनाई साथ ही सरकार द्वारा एच0 आई0 वी0 मरीजों को दी
जाने वाली पैंशन सकीम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया और एच0 आई0 वी0 एड्स के प्रति समाज में
फैली गलत धारणाओं को दूर करने का प्रयास भी किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी को एच0
आई0 वी0 मुक्त भारत की शपथ दिलवाई गई। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन डा0 वंदना रानी के द्वारा
करवाया गया।