पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार डबवाली पुलिस महिला सुरक्षा के लिए तत्परता से कार्य कर रही है । आपातकालीन स्थिति में महिलाएं असुरक्षित महसूस न करें । तुरंत 112 पर संपर्क करें ।
इस सम्बन्ध में जागरूकता अभियान के दौरान PSI प्रीति ने शहर के हॉट स्पॉट एरिया में महिलाओं को अवगत कराते हुए कहा कि रात में कैब, ऑटो में सफर करने वाली महिलाएं 112 पर फोन कर ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा ले सकती है । सुविधा लेने के लिए महिला को सबसे पहले 112 पर फोन करना होगा और वेब आधारित फॉर्म के माध्यम से अपनी यात्रा का पंजीकरण करवाए । सभी जानकारी देने के बाद महिला का ट्रेस शुरू होगा । हरियाणा पुलिस के जवान जीपीएस से महिला के ग्रुप को मॉनिटर करेंगे । हर एक आधे और एक घंटे में कंट्रोल रूम से फोन कर महिला की कुशलक्षेम भी पुछी जाएगी । कैब या ऑटो बीच में रुकता है या फिर रूट में बदलाव होता है, तभी पुलिस महिला को फोन कर जानकारी हासिल करेगी । कुछ भी गलत होने पर सबसे पास स्थित पुलिस के इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल को भेजा जाएगा । इसके अलावा यात्री द्वारा साझा किए गए आपातकालीन नंबर पर भी संपर्क किया जाएगा । महिला का सफर सुरक्षित पूरा होने के बाद पुलिस फोन कर जानकारी लेगी । इस सुविधा से महिला के परिजनों को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा और महिला भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं होगी । महिलाओं को ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा के बारे में भिवानी पुलिस में तैनात महिला पुलिसकर्मी जगह जगह जाकर महिलाओं को जागरूक कर रही है । उन्होने बताया कि डायल-112 योजना की शुरुआत अपराधों पर अंकुश लगाने तथा आमजन को किसी भी आपातकालीन स्थिति में कम से कम समय में तुरन्त सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है । डायल 112 पर फोन कर और डायल 112 ऐप के माध्यम से मदद प्राप्त की जा सकती है । आपातकालीन स्थिति में अपने मोबाईल फोन के पावर बटन को लगातार तीन बार दबाने से या पावर बटन को लगातार दबाए रखने से डायल 112 से मदद प्राप्त की जा सकती है। आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर कॉल की जाती है तब आपके नजदीकी पुलिस ERV को सहायता के लिए भेजा जाता है । पुलिस ERV कुछ ही मिनटों में पहुंचकर सहायता प्रदान करती है । उन्होंने कहा कि दिन हो या रात अब महिलाएं सुरक्षित सफर कर सकती है । उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार की बेटी या अन्य कामकाजी महिला सदस्यों की सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है । हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई गई इस मुहिम के तहत आपके परिवार की हर महिला तथा बेटी घर से सुरक्षित निकलेगी और जब तक वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाती, पुलिस के संपर्क मे रहेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की यह ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा है, जो महिलाओं को पुलिस सेवा डायल 112 से जोड़कर यात्रा को सुरक्षित करने में सक्षम बनाएगी । इस संबंध में कई महिलाओं को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया जा चुका है और पुलिस आगे भी इस क्षेत्र में कार्य करती रहेगी ।