बड़ागुढ़ा में स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय युवा संसद सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने सदन की कार्यवाही में पक्ष व विपक्ष के रूप में भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदय, विदेशी मेहमान, महासचिव, सता पक्ष, विपक्ष दल व अतिथियों के लिए संसद का प्रारूप तैयार किया गया, जिसमें डेमो के रूप में विद्यार्थियों ने अलग अलग अध्यक्ष, महासचिव, सांसद, नेता, मंत्री, सिक्योरिटी, पत्रकार व अतिथियों की भूमिका अदा की। सदन में भारत रतन रतन टाटा, पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला व पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।
संसद सत्र में यातायात, खाद्य एवं आपूर्ति, जल संरक्षण, महिला सुरक्षा, शिक्षा, नशा, विदेश नीति, रोजगार, स्वास्थ्य, फसल एमएसपी, खेल व स्वच्छता जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने सता पक्ष से प्रश्न पूछते हुए घेरा तो सता पक्ष ने आंकड़ों के साथ सवालों का जवाब दिया।
कार्यक्रम की पटकथा राजनीति शास्त्र की प्रवक्ता सुनीता बिश्नोई, इतिहास के प्रवक्ता संजीव कुमार और मनोविज्ञान प्रवक्ता शशी रविश ने तैयार की। कार्यक्रम के सत्र की समाप्ति से पहले राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में राजनीति शास्त्र प्रवक्ता जगदीश कुमार और प्रवक्ता मैडम जूली ने निर्णायक मंडल के रूप में शिरकत की।
बॉक्स :
इस युवा संसद कार्यक्रम के सदन में सभा के अध्यक्ष छात्र हार्दिक बने तो प्रधानमंत्री की भूमिका छात्र अनमोल ने निभाई। वहीं गृहमंत्री की भूमिका रवीना, रक्षामंत्री निशा, शिक्षा मंत्री रोहित, स्वस्थ्य मंत्री अमृत सिंह, कृषि मंत्री फतेह सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री लवप्रीत, वित्त मंत्री अंजली, पर्यावरण मंत्री हरमीत, रेल मंत्री अनीष, संचार मंत्री महिमा, कानून मंत्री गुरुप्रीत कौर, खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री बबीता विदेश मंत्री की भूमिका दीपिका ने निभाई। इसी तरह मनप्रीत, ज्योति, रजनी, कोमलप्रीत, आकाश, निशा, आराधना,कंचन, आरती,जशनदीप, प्रभजोत, जसप्रीत, वीरपाल, रमनजोत, अनमोल सिंह, रवीना, मोनू व आकाशदीप ने विपक्ष की भूमिका निभाई।
बॉक्स:
करीब एक घंटे के इस युवा संसद कार्यक्रम में विपक्ष के रूप में बैठे छात्र छात्रों ने सांसद के रूप में सत्ता पक्ष को महिलाओं की सुरक्षा, सीमा पर घुसपैठ, कृषि मंत्री को एसपी व खेती के आर्थिक हालातो में सुधार करने, रेलवे के घाटे सहित विभिन्न मुद्दों पर घेरा। इसके अलावा छात्र छात्राओं ने सदन कार्यवाही में पूरक प्रश्न, शून्यकाल, काम रोको प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव व विधेयक सम्बन्धी प्रश्न सदन पटल पर रखे। छात्र-छात्राओं ने कहा कि इस कार्यक्रम में उन्हें राजनीति में पक्ष विपक्ष व सदन की कार्यवाही का भरपुर ज्ञान मिला है।