सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां में विभागीय निर्देशानुसार वेद प्रकाश रोज प्राचार्य की अध्यक्षता में युवा संसद का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत भरोखां व भरोखां ढाणी के सरपंच उपस्थित रहे। डीईओ कार्यालय से कॉर्डिनेटर के रूप में प्रतिनियुक्ति पर आए जगदीश ब्राच और मेघराज विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसमें मुख्य रूप से पीएम के रूप में कुमारी रुपिका 9वीं कक्षा, प्रतिपक्ष नेता के रूप में कुमारी मीनाक्षी, अरमान, कुमारी भावना व अनु ने क्रमश: रक्षा मंत्री, कृषि मंत्री, व महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में रोल प्ले किया। विद्यार्थियों ने संसद में सांसदों का प्रवेश, परिचय, शपथ ग्रहण, निधन संबंधी प्रस्ताव, प्रश्नकाल, शून्यकाल व काम रोको प्रस्ताव का बखूबी से प्रस्तुतीकरण किया, जिसकी प्रिंसिपल व ग्राम पंचायत ने खूब सराहना की । युवा संसद के स्क्रिप्ट राइटर डा. रणबीर सिंह, मैडम सुरमिला ने अह्म भूमिका अदा की। साथ में जितेंद्र भूगोल प्राध्यापक, किरण मैडम अर्थशास्त्र, सुषमा पंजाबी, अनीशा गणित, रितु मैम अंग्रेजी सहित अन्य सभी अध्यापकों ने अपना योगदान दिया । स्क्रिप्ट तैयार करने में सीमा मैम, सुरेंद्र कंप्यूटर, साहब सिंह ने भी कंप्यूटर एक्सपर्ट के रूप में अपना योगदान दिया। बच्चों का प्रस्तुतीकरण बड़ा सराहनीय रहा। प्राचार्य वेद प्रकाश ने कहा कि इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और नेतृत्व की भावना बढ़ेगी।