सिरसा। राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल ऐलनाबाद में विभागीय निर्देशानुसार चल रहे एनएसएस सप्ताहिक विशेष शिविर की निरंतरता में राष्ट्रगान और पीटी के साथ शुरुआत हुई। स्वयंसेवकों को नशे के विरूद्ध शपथ दिलवाई गई। इसके उपरांत श्रमदान करते हुए स्वयंसेवकों ने स्कूल पार्क तैयार किया। कार्यक्रम अधिकारी भिंदर सिंह ने बच्चों को एचआईवी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ-साथ अन्य लैंगिक समस्याओं के बारे में भी व्याख्यान दिया। भिंदर सिंह के नेतृत्व में पचास स्वयंसेवकों ने ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड स्थित वृद्धाश्रम का भ्रमण कर एक अच्छा अनुभव अर्जित किया। श्री कबीर वृद्धाश्रम में प्रबंधक नरेंद्र शर्मा ने बच्चों से बातचीत की और काफी जानकारी भी दी। बच्चों ने कई प्रश्न भी पूछे, जिनके उतर में नरेंद्र जी ने बच्चो को वृद्धाश्रम के बारे में वहां रखरखाव, तौर तरीके और प्रबंधन के साथ-साथ किसी भी बुजुर्ग के देहांत उपरांत की प्रक्रिया और आश्रम के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। नरेंद्र शर्मा ने सभी बच्चों को पास बैठाकर सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखने, माता-पिता के प्रति स्नेह ए आदर का भाव रखने ओर नशों से बचने का पाठ पढ़ाया। शिविर में प्राचार्य अनिल कुमार, संगीत अध्यापक रंजीत सिंह, शारीरिक शिक्षा अध्यापक विजय कुमार, अध्यापिका मंजू, अमीलाल, सुरजीत, सुरेश का विशेष योगदान रहा। शिविर प्रभारी भिंदर सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों में अच्छे संस्कार, व्यक्तित्व निर्माण, सेवा समर्पण की भावना विकसित करना है। बच्चे इस शिविर में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।