सिरसा। खंड ऐलनाबाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, गुरुग्राम के आदेशानुसार व जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, डिंग के निर्देशानुसार युवा संसद सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य वीरेंद्र सिंह और प्रवक्ता बलराम ने अपने संदेश में कहा कि युवाओं को संसदीय लोकतांत्रिक परंपरा के आधारभूत मूल्यों व प्रक्रियाओं से परिचित कराने में युवा संसद प्रतियोगिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आने वाले समय में आज के विद्यार्थी लोकतंत्र का पोषण करने व उसे सशक्त बनाने में सार्थक योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि आज विद्यालय में युवा संसद का मंचन किया गया। युवा संसद की स्क्रिप्ट राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता, ज्ञानचंद द्वारा तैयार की गई। मंचन में विशेष सहयोग इतिहास प्रवक्ता अमरजीत सिंह व कला अध्यापक सुरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी बलराम सिंह व प्रवक्ता ज्ञानचंद ने बताया कि विद्यालय स्तर पर युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन करना वास्तव में ही हरियाणा सरकार की एक अनूठी पहल है। युवा संसद का प्रारंभ राष्ट्रीय गान से किया गया और इसका सत्रावसान राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया। इससे विद्यार्थियों को संसद की समस्त कार्यवाही जैसे कि संसद भवन में अध्यक्ष प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रियों, सांसदों एवं विदेशी मेहमानों की क्या भूमिका होती है। इसके अतिरिक्त बिल कैसे पेश किए जाते हैं और इन्हें कैसे पारित किया जाता हैं, इत्यादि संसद की समस्त कार्यवाही को विद्यार्थियों को बारीकी से समझने का अवसर प्राप्त होता है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों का मानसिक, बौद्धिक, राजनीतिक एवं सामाजिक विकास भी होता है। इस कार्यक्रम में पचास विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए संसद के समस्त सदस्यों की भूमिका बड़े ही प्रभावशाली ढंग से निभाई। युवा संसद सत्र में शिक्षा स्वास्थ्य, कृषि यातायात, महिला सुरक्षा, नशा, विदेश नीति रोजगार एक एमएसपी इत्यादि मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष द्वारा आपस में सवाल पूछे गए। सत्ता पक्ष तथा विपक्ष की आपसी नोकझोंक बीच-बीच में होती रही विद्यार्थियों ने पूरे कार्यक्रम को बहुत ही रुचिकर ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय प्रवक्ता हरदेव सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रवक्ता गुरुभेज सिंह, राजेंद्र कुमार, हरदेव सिंह, राजीव कुमार, जगजीत सिंह, रणधीर सिंह, सरोज बाला, नवदीप कौर, डिंग डाइट पर्यवेक्षक सुशील कुमार, सुरेंद्र कुमार नूनिया, ताराचंद सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।