पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व कपिल अहलावत उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए डबवाली स्टाफ टीम ने गांव किंगरे से एक व्यक्ति को 1 किलो 528 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की लखबीर उर्फ लक्खा पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव किंगरे के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि एसआई प्रीतम सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये लिये गांव मीठड़ी से गांव किंगरे रोड पर जा रहे थे कि जब गांव किंगरे नजदीक बस अड्डा के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति बस अड्डा पर अपने दाहिने हाथ में एक सफेद रंग का थैला प्लास्टिक लिये हुए गाड़ी की रोशनी में खड़ा दिखाई दिया । जिसको शक के आधार पर गाड़ी रोक कर काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से डोडा पोस्त बरामद होने पर थाना औढां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी लखबीर उर्फ लक्खा को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा इस नेटवर्क (डोडा पोस्त ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।