-उपायुक्त लक्षित सरीन ने विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक।
आमजन की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की प्राथमिकताओं में से एक है। अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेेते हुए समयबद्धता से निपटान करें। समाधान शिविर व अन्य किसी भी माध्यम में आने वाले समस्याओं व शिकायतों पर विशेष ध्यान दें।
ये निर्देश उपायुक्त लक्षित सरीन ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। पोर्टल पर भी आने वाली एप्लीकेशन एवं आवेदनों को समय-समय पर चैक कर उनका समय पर जरूरी निपटान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान शिविर से आने वाली समस्याओं के अलावा, हर समस्या पर विशेष ध्यान दें और उसका समाधान करवाएं।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभाग स्वच्छता को लेकर सजगता से कार्य करें। कार्ययोजना बनाकर अधिकारी अपने-अपने विभाग के कार्यालयों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ करें