6 Views
एसडीएम अर्पित संगल ने शनिवार को नेशनल हाइवे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा मानकों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नेशनल हाइवे पर धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाएं न हों, इसको लेकर एसडीएम ने हाइवे का निरीक्षण किया और जरूरी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोड़ पर साइन बोर्ड लगाए जाए। साथ ही रेडियम पट्टी लगाई जाए ताकि वाहन चालकों को धुंध में वाहन चलाते समय परेशानी न हो। उन्होंने नेशनल हाइवे अधिकारियों को मौके पर डाइवर्जन बोर्ड भी लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम के साथ नेशनल हाइवे के अधिकारियों की टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने एसडीएम के निर्देशों की पालना करते हुए विभिन्न जगहों पर साइन बोर्ड, डाइवर्जन बोर्ड व रेडियम पट्टी भी लगाई।