सिरसा। आगामी 12 फरवरी को बेगू रोड स्थित स्थानीय डा. अम्बेडकर भवन में डा. अम्बेडकर सभा एवं शिक्षा समिति हरियाणा की ओर से गुरु रविदास जयंती पर स्कूलों के बच्चों के बीच विभिन्न वर्गों में भाषण, फैंसी ड्रेस, पेंटिंग प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। उपरोक्त फैसला रविवार को डा. अम्बेडकर भवन में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में मोहन लाल, हंसराज, अशोक ढोसीवाल, प्रवीण कुमार, हनुमान पटीर, शिमला रानी, दलीप सिंह, उर्मिला, सुमन, सहित अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। उपरोक्त जानकारी देते हुए हंसराज ने बताया कि इस दिन विशेष तौर पर गुरु रविदास, डा. भीमराव आंबेडकर, नशे व सामाजिक कुरीतियों को लेकर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को विशेष उपहार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा