Home » हरियाणा » चौंकी चौटाला पुलिस की बडी कार्यवाही गौ हत्या के मामले में वाछिंत दो आरोपी काबू

चौंकी चौटाला पुलिस की बडी कार्यवाही गौ हत्या के मामले में वाछिंत दो आरोपी काबू

Facebook
Twitter
WhatsApp
117 Views

पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान चौंकी चौटाला पुलिस ने गांव गिदड खेडा के खेतों मे नील गाय व गौ हत्या के मामले में आरोपी मोहम्मद सलाम पुत्र यासीन निवासी चक  8 LLW  नवां जिला हनुमानगढ व सलाम पुत्र सूबा सादक निवासी नवा जिला हनुमानगढ राजस्थान को काबू करने में सफलता हासिल की है ।

              इस सम्बन्ध मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रभारी चौंकी चौटाला उप नि. आनन्द कुमार ने बताया कि दिनांक 30.11.24 को गांव गंगा व गिदड खेडा के खेतों मे नील गाय को मारने सम्बन्ध मे गुरजिन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह गांव गिदड खेडा ने एक लिखित शिकायत थाना सदर डबवाली मे दी कि वह गांव गिदड खेडा का स्थाई निवासी है और गिदड खेडा की ढाणियों मे रहता है, जब वह सुबह-सुबह अपने पिता के साथ खेत मे गेहूं देखने के लिए गए तो उनके खेत मे नील गाय / गाय के मास के टुकडे जगह-जगह बिखरे हुए थे जो शिकायतकर्ता की लिखित शिकायत प्राप्त होने पर अभियोग नम्बर 578/24 धारा 13/3/5 The Haryana Gauvansh Sanrakshan and Gausamvardhan Act 2015 थाना सदर डबवाली दर्ज रजिस्ट्रर किया गया था । जांच के दौरान तीन आरोपियों को पहले से गिरफ्तार किया जा चुका है । गिरफ्तार किये गये आरोपी मोहम्मद सलाम व सलाम को अदालत में पेश किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices