। पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने गांव तेजाखेड़ा से 199 ग्राम अफीम सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान महाबीर पुत्र भागीरथ निवासी तेजाखेड़ा के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि बताया कि ASI प्रीतम सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ बराये गस्त प़डताल अपराध गांव चौटाला से गांव तेजाखेडा जा रहे थे । जो एक नौजवान आदमी काले रंग की लोअर व नीले रगं की टी-शर्ट पहने हुए खडा दिखाई दिया जो अचानक से गाडी सरकारी की लाल बती (लाईट) को देखकर अचानक दौडने लगा । ASI ने गाडी को रोककर साथी कर्मचारियों के साथ उसके पीछे भागे तो उक्त शक्स शमशानघाट की दीवार कुद गया । जिसको साथी कर्मचारीयों की सहायता से काबू करके उसकी तलाशी ली तो
उसके कब्जा से अफीम बरामद हुई । जो आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी महाबीर सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क अफीम से सम्बधित से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।