78 Views
सिरसा। नंबरदार एसोसिएशन की मीटिंग कोर्ट कंप्लेक्स में जिला प्रधान हरफूल सिंह व तहसील प्रधान राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वप्रथम उन्होंने देश व प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई दी। उन्होंने बताया कि नंबरदारों की मांगों को लेकर स्टेट कार्यकारिणी मुख्यमंत्री से मिली। मुख्यमंत्री ने गौर से उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि जल्द ही नंबरदारों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और नंबरदारों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। नंबरदारों ने आगामी कार्यों को लेकर भी मीटिंग में विचार-विमर्श किया। इस मौके पर जिला उपप्रधान होशियारचंद, बागचंद नंबरदार कासनखेड़ा, तिलकराज नंबरदार बप्पां, कुलदीप कुमार, महिंद्र सिंह नंबरदार, अमीर चंद नंबरदार, सांझाराम गांव मुसाहिबवाला, रणवीर सिंह बनसुधार सहित जिलेभर के नंबरदार उपस्थित थे।