Home » देश » हकृवि में आकर अच्छा लगता है, पुरानी यादें हुई ताजा: डॉ. विवेक जोशी

हकृवि में आकर अच्छा लगता है, पुरानी यादें हुई ताजा: डॉ. विवेक जोशी

Facebook
Twitter
WhatsApp
63 Views

-हकृवि में शहरी खेती एक्सपो फुल उत्सव -2025 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय शहरी खेती एक्सपो फुल उत्सव -2025 के समापन अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि वे बतौर कुलसचिव विश्वविद्यालय में कार्य कर चुके है। उन्होनें कहा कि विश्वविद्यालय में आकर अच्छा लगता और बहुत सी पुरानी यादें ताजा हो जाती है। हकृवि में आकर घर जैसा लगता है। शहरी खेती एक्सपो फुल उत्सव -2025 में पुरस्कार जीतने वाले एवं विशेषकर भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भी भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है। प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होनें उत्सव के दौरान बनाई गई रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालें प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने पुष्प प्रदर्शनी व विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया।
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने मुख्य सचिव का स्वागत करते हुए कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति के अनमोल उपहार है जिसकी कोई कीमत नही आंकी जा सकती। उन्होनें कहा कि फूलों की विभिन्न वैरायटी देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। इस उत्सव में हकृवि के वैज्ञानिकों एवं कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों, युवाओं को फूल, फल और सब्जियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उत्सव के अंतिम दिन भी लोगों ने सुंदर-सुंदर फूलों के साथ अपनी सेल्फी खिंचवाई। इस दौरान लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा आमजन से लेकर किसानों व युवाओं ने विश्वविद्यालय द्वारा ईजाद की गई नई-नई तकनीकों व प्रौद्योगिकियों के बारे में वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे ये विद्यार्थी हुए सम्मानित
मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ राजेश गेरा ने विभिन्न प्रतियोगिओं के विजेताओं के नाम सांझा करते हुए बताया कि मेहंदी रचाओं प्रतियोगिता में स्कूली ग्रुप-1 में प्रथम पुरस्कार सिद्धार्थ इंटरनेशन स्कूल की छात्रा जानवी ने जीता, जबकि दूसरे स्थान पर सीआर पब्लिक स्कूल की छात्रा पावनी व तीसरे स्थान पर स्माल वंडर स्कूल की छात्रा नव्या रहें। इसी प्रतियोगिता में स्कूली ग्रुप-2 में प्रथम पुरस्कार कैंपस स्कूल की छात्रा तमन्ना ने जीता, जबकि दूसरे स्थान पर सिद्धार्थ इंटरनेशन स्कूल की छात्रा नंदनी सोनी व तीसरे स्थान पर सिद्धार्थ इंटरनेशन स्कूल की छात्रा संजना रही। इसी प्रतियोगिता में कॉलेज ग्रुप में पहला पुरस्कार ओम यूनिवर्सिटी के छात्र देवेन्द्र ने जीता, जबकि दूसरे स्थान पर जीजीजे राजकीय महाविद्यालय के छात्र जितेन्द्र कुमार व तीसरे स्थान पर जीजीजे राजकीय महाविद्यालय की छात्रा दीपिका रही।
स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित ऑन दा स्पॉट ड्राइंग व पेंटिग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग पहली से पांचवी कक्षा की श्रेणी में प्रथम स्थान पर ओपीजेएमएस की छात्रा भूवि वर्मा रही, जबकि दूसरे स्थान पर स्माल वंडर पब्लिक स्कूल की छात्रा सारिका व तीसरे स्थान पर सेंट कबीर स्कूल की छात्रा मिशा भारती और डीपीएस की छात्रा अदरिक चौधरी रहा, जबकि कक्षा 6 से 8वीं तक की उपरोक्त प्रतियोगिता में सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा नव्या जैन पहले स्थान पर रही, जबकि दूसरे स्थान पर केएलआर्यडीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा रक्षिता व तीसरे स्थान पर होली एंजेल पब्लिक स्कूल की छात्रा यशस्वी व केएलआर्यडीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा देविका रही। सीनियर वर्ग की उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर होली एंजेल स्कूल की छात्रा अद्वितीय कनवाल, जबकि दूसरे स्थान पर डीपीएस स्कूल की छात्रा अंशिका यादव व तीसरे स्थान पर ओपीजेएमएस की छात्रा मानवी व सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा श्रेया रही। उपरोक्त प्रतियोगिता में कॉलेज ग्रुप में प्रथम पुरस्कार जीसीडब्ल्यू, हिसार की छात्रा निशा ने जीता, जबकि दूसरा पुरस्कार जीजीजे राजकीय कॉलेज की छात्रा रीतू कुमारी व तीसरा पुरस्कार डीएन कॉलेज के छात्र हिमांशु ने जीता।  रंगोली प्रतियोगिता में स्कूली ग्रुप में पहला पुरस्कार कैंपस स्कूल की दो छात्राएं कीर्ति व नवजोत सिंह ने जीता। द्वितीय पुरस्कार स्माल वंडर पब्लिक स्कूल की छात्रा कशिश ने जीता। तृतीय पुरस्कार सीआर पब्लिक स्कूल की छात्रा लक्की व विनीत ने जीता। इसी कड़ी में कॉलेज ग्रुप में पहले स्थान पर सीआर कॉलेज ऑफ एजूकेशन के विद्यार्थी मीनाक्षी व रूपाली रहे, जबकि दूसरे स्थान पर एफसी कॉलेज की छात्रा दिव्या व अंशिका रही। तीसरे स्थान पर जीजीजे राजकीय कॉलेज की छात्रा हिमानी व ज्योति रही।
गुलदाऊदी के एक बड़े आकार के फूल श्रेणी में प्रथम स्थान पंकज, दूसरे स्थान पर राजेश व तीसरे स्थान पर ओपी जिंदल मार्डन स्कूल रहे। अनेक बड़े आकार के फूल श्रेणी में प्रथम स्थान पर मोहित कुमार, जबकि दूसरे स्थान पर मुन्ना व तीसरे स्थान पर ओपी जिंदल मार्डन स्कूल रहें। छोटे आकार के फूल श्रेणी में पहला स्थान ओपी जिंदल मार्डन स्कूल, जबकि दूसरे स्थान पर संजय व तीसरे स्थान पर उमेश चंद्रा व मोहित कुमार रहें। फोलिएज प्लांटस में प्रथम पुरस्कार मोहित कुमार ने जीता, जबकि दूसरा पुरस्कार अंकित शर्मा व तृतीय पुरस्कार रामधारी ने जीता। पॉम में पहले स्थान पर सत्यवान, दूसरे स्थान पर सुभाष व तीसरे स्थान पर संजय रहे। कैक्टस एंड सैक्यूलेंटस में प्रथम पुरस्कार ओपी जिंदल मार्डन ने जीता, जबकि द्वितीय पुरस्कार संजय व तृतीय पुरस्कार अंकित शर्मा ने जीता। मैरीगोल्ड (गेंदा) में प्रथम स्थान अनिल कुमार, जबकि दूसरे स्थान पर मोहित कुमार व तीसरे स्थान पर जेएसएल हॉट रॉलिंग रहे।
उत्सव के अंतिम दिन स्कूली ग्रुप में सीनियर व जूनियर वर्ग एवं कॉलेज ग्रुप के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ताजा पुष्प सज्जा में, सूखे फूल सज्जा एवं ऑन दा स्पॉट ड्राइंग व पेंटिग प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें ताजा पुष्प सज्जा में प्रथम पुरस्कार आशा राम ने जीता, जबकि दूसरा पुरस्कार मोहित कुमार व तीसरा पुरस्कार राजेश ने जीता। सूखे फूल सज्जा में प्रथम स्थान पर रोहताश, दूसरे स्थान पर सत्यवान व तीसरे स्थान पर सुरेन्द्र रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices