पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन ने आमजन से आ रही शिकायतों को देखते हुए अपने कार्यालय में सभी सरकारी व निजी स्कूल संचालकों की बैठक ली । बैठक में महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शीला देवी, सुरक्षा अभिकर्ता सुभाष चंद्र व सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व संचालक मौजूद रहे ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार की बैठक समय-समय पर होती रही हैं । हर बैठक में दिए जाने वाले सुझावों व शिकायतों पर काम करने के लिए डबवाली पुलिस पूर्ण रूप से कटिबद्ध है । पिछली बैठक में स्कुल के प्रधानाचार्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर काफी काम किया गया है । इस संबंध में स्कूल प्रबंधकों ने कहा था कि स्कुल शुरू होने व छुट्टी के समय कुछ आवारा किस्म के लड़के गेट के आगे आ कर बेवजह खड़े हो जाते थे । यह भी शिकायतें आ रही थीं कि स्कुल की छुट्टी के बाद शाम को स्कूल के स्टेडियम में आवारा किस्म के लोग नशा करते हुए पाए जाते हैं । जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना व चोंकी प्रबंधकों ने उनके एरिया में पड़ने वाले शिक्षण संस्थानों पर उनके शुरू होने व छुट्टी होने के बाद गश्त की गई व आवारा किस्म के लोगों पर कार्यवाही की गई । जिसकी इस बैठक में स्कूल प्रबंधकों ने प्रशंसा की व एसपी सिद्धान्त जैन का धन्यवाद किया । इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने स्कुल प्रबंधकों की समस्याओं व सुझावों पर चर्चा की व पुलिस अधिकारियों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए –
1.राजकिय सि.सै.स्कूल बायज मंडी डबवाली के सामने ट्रिपल राईडिगं के चालान किये जाएं । प्रभारी यातायात नि. प्रताप सिंह व प्रभारी गोल बाजार चौंकी । स्कूल के समय 9 बजे से 3 बजे तक ।
2.देसूजोधा स्कूल में छुट्टी के बाद बाहरी लोग स्कूल के अन्दर आकर नशा करते है । ( प्रभारी चौंकी देसूजोधा प्रतिदिन स्कूल में स्वयं जाकर चेक करेगा और नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाएगा ।
- राजकीय प्राईमरी स्कूल चौहान नगर डबवाली स्टेडियम में प्रतिदिनERV & RIDERगस्त करेंगे व ANC स्टाफ स्टेडियम में नशा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाएगा ।
4.प्रतिदिन 2/2 कर्मचारी अपने अपने ऐरीया के स्कूल में सुबह प्रार्थना के समय स्कूल में जाएगें और बच्चो को मोटर वाहन अधिनियम व स्कूल में दिये गये टैब के गलत उपयोग के बारे में जागरूक करें और गलती पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाएं ।
5.गांव मसींता में स्कूल की छुट्टी के बाद बाहरी व्यक्ति नशा करते है । जिस पर सम्बधित थाना प्रतिदिन नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाएं ।
6.नशा जागरूकता अभियान व वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने बारे और मोटर वाहन अधिनियम की जागरूकता बारे स्कूलों से सहायता प्राप्त करे ।
7.School Police Cadet Team ( सभी स्कूलो में School Police Cadet Team Class 9th to 12th) तैयार करेंगे और उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में जागरूक करे ।
8.गांव अबूबशहर स्कूल में बाकी बची हुई झाड़ियों को काटने के बारे में गांव के सरपंच से सम्पर्क करके कार्यवाही अमल में लाये ।
9.जिला डबवाली के सभी स्कूलों में सम्बधित थाना के कर्मचारी एक महीने में एक बार स्कूल में जाकर नशो के प्रति व साईबर जागरूकता, मोटर वाहन अधिनियम व वुमेन सेफ्टी बारे जागरूकता प्रोग्राम किए जाएं ।