हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 19 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि अभी बहुत से मतदाताओं के वोट बनने बाकी है और समय बहुत कम है जिसको लेकर प्रशासन को गांव मुताबिक पटवारी नियुक्त करने चाहिए ताकि वह पटवारी के पास अपने फार्म जमा करवाएं और पटवारी सरकारी कार्यालय में फार्म जमा करवाए। क्योंकि लोगों को फॉर्म भरने के बाद कभी बीएलओ नहीं मिलता तो कभी पटवारी नहीं मिलता जिसको लेकर लोग परेशान है। लोगों ने कहा कि बड़े स्तर पर वोट बनने बाकी है और सरकार में प्रशासन को चाहिए कि वह पटवारी नियुक्त करें और पटवारी के पास लोग अपने फार्म जमा करवा कर वोट बनवाए। लोगों ने कहा कि वोट बनाने के लिए अब सिरसा जाना पड़ता है जिससे भारी भीड़ हो जाती है और लोगों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। कहीं ना कहीं सरकार व प्रशासन को ढील देते हुए पटवारी नियुक्त करने चाहिए जो फॉर्म लेकर वोट बनाने का काम करें