राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में पहले, तीसरे और पांचवें सत्र की कक्षाओं की परीक्षाएं 10 जनवरी को संपन्न हो चुकी है और इन परीक्षाओं के संपन्न होते ही तत्पश्चात 13 जनवरी से ही दूसरे, चौथे और छठे सत्र की कक्षाएं विधिवत रूप से शुरू हो जाएंगी।
महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. विक्रम जीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आशय के दिशानिर्देश जारी करते हुए प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने समयसारिणी प्रभारी और सभी विभागाध्यक्षों को कहा है कि वह यथासमय सभी छात्राओं को उनकी समयसारिणी से अवगत करवाते हुए 13 जनवरी से कक्षाओं में उनकी उपस्थिति को सुनिश्चित बनाए जाने हेतु हर संभव प्रयास करें। प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा
ने सभी छात्राओं का 13 जनवरी से अपनी कक्षाएं नियमित रूप से लगाए जाने का आह्वान करते हुए उन्हें सचेत किया है कि लगातार छः दिन कक्षा से अनुपस्थित रहने की वजह से उनका नाम कट सकता है।