Home » हरियाणा » पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायक चंद्रप्रकाश के आवास पर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायक चंद्रप्रकाश के आवास पर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

Facebook
Twitter
WhatsApp
9 Views

– पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायक चंद्रप्रकाश के आवास पर सुनी जनता की समस्याएं, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
– भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल, समस्याओं से जूझ रही प्रदेश की जनता : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हिसार : आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश के हिसार में बालसमंद रोड पर विश्वकर्मा कॉलोनी में स्थित आवास पर नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जलपान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर विधायक चंद्रप्रकाश ने चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने हमेशा जनकल्याणकारी नीतियां बनाई और उन्हें प्रभावशाली ढंग से लागू किया। गरीब, मजदूर, किसान व पिछड़ा वर्ग सहित तमाम वर्गों को इन नीतियों का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि अब भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मार्गदर्शन में कार्यकर्ता पूरे जी-जान से कांग्रेस पार्टी के हित में कार्य कर रहे हैं।
इस दौरान विधायक नरेश सेलवाल, विधायक जस्सी पेटवाड़, बजरंग दास गर्ग, धर्मवीर गोयत, छतरपाल सोनी, पम्मी एडवोकेट, तेजवीर पूनिया, जिला पार्षद ओमप्रकाश, रामस्वरूप सिंगला, सतबीर जिंदल, सुखबीर डूड्डी, सतीश मित्तल, रघुबीर झाझडिय़ा, महाबीर तहसीलदार व परमजीत मावलीया सहित काफी संख्या में कांग्रेस नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जलपान कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं व हिसारवासियों ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से समस्याएं साझा की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह ने समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के साथ है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बड़े-बड़े वादे व दावे तो करती है लेकिन वास्तविकता तो यह है कि भाजपा हर मोर्चे पर विफल है। जनता समस्याओं से जूझ रही है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह नाकाम रही है। बेरोजगारी व महंगाई बढ़ती जा रही है। पिछले दस साल में भाजपा ने न तो कोई बड़ी परियोजना शुरू की और न ही कोई प्रभावशाली संस्थान या उद्योग स्थापित किया है। केवल बड़ी-बड़ी बातें की हैं।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार किसानों की कोई सुध नहीं ले रही। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है। सरकार को उनकी मांगें मान लेनी चाहिए क्योंकि वे किसानों के हित के लिए अनशन कर रहे हैं, इसमें उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अलोकतांत्रिक रवैया अपना रही है और इस सरकार के प्रति जनता में भारी आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices