Home » सिरसा » भाईचारे व अमन का त्योहार है लोहड़ी: डा. राजेश कुमार

भाईचारे व अमन का त्योहार है लोहड़ी: डा. राजेश कुमार

Facebook
Twitter
WhatsApp
124 Views

सिरसा। बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट (रजि. 2116) व चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने मिलकर लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के पास मनाया। कार्यक्रम में विश्विद्यालय के कुलसचिव डा. राजेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि लोहड़ी भाईचारे व अमन का त्योहार है। हम सभी को मिलकर इस त्योहार को प्रेम पूर्वक मनाना चाहिए। लोहड़ी का पर्व आपसी भाईचारे व सामाजिक न्याय का प्रतीक है। दुल्ला भाटी सरीखे जननायकों से हमें यही प्रेरणा मिलती है कि हम सामाजिक न्याय, समरसता व आपसी भाईचारे वाले समाज के निर्माण में अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें।
बाबा सरसाईनाथ ट्रस्ट के प्रधान व कर्मचारी नेता रविंद्र सैनी ने विश्वविद्यालय व कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डीआर मुन्नी देवी, एक्सईएन राकेश गोदारा, ट्रस्ट के महासचिव डा. सुरेंद्र हांडा, खजांची प्रवीण कपूर, सुनील सैनी, एआर बजरंग लाल, एआर हरबंस सिंह, अधीक्षक रामचंद्र मौर्य, निजी सचिव धर्मवीर, सहायक रामपाल, लीलूराम, रामशब्द, अधीक्षक देवेंद्र वर्मा, अधीक्षक सुमन, अधीक्षक विजय रंगा व कुलसचिव के निजी सहायक अशोक सैनी, कमल जोगी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices