Home » देश » बड़े बुजुर्ग हमारा स्वाभिमान, हमारी धरोहर : नरेश सेलपाड़

बड़े बुजुर्ग हमारा स्वाभिमान, हमारी धरोहर : नरेश सेलपाड़

Facebook
Twitter
WhatsApp
176 Views

बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा: नरेश सेलपाड़

हिसार। हमारे बड़े बुजुर्ग हमारा स्वाभिमान है, हमारी धरोहर हैं। उन्हें सहेजने की जरूरत है। यदि हम परिवार में स्थायी सुख, शांति और समृद्धि चाहते हैं तो परिवार में बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। यह कहना है हरियाणा आइस स्केटिंग के प्रदेश महासचिव एवं राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ का। वे राह ग्रुप फाउंडेशन के तत्वाधान में बुजुर्गों को सम्मानित करने की कड़ी में तलवंडी राणा में आयोजित बुजुर्ग सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने गांव तलवंडी राणा के 65 वर्ष से अधिक बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों को शाल एवं लोई भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान हरियाणा आइस स्केटिंग के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने कहा कि 21वीं सदी में वास्तविक स्थित बहुत अलग है। एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार उत्तर भारत के शहरी इलाकों में तो बुजुर्गों के साथ बुरा बर्ताव होना आम बात है। उन्होंने कहा कि 71 प्रतिशत से अधिक बुजुर्गों को उनके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और अन्य लोगों द्वारा इस आयु में मान-सम्मान नहीं मिल रहा है। इससे पहले हरियाणा आइस स्केटिंग व राह ग्रुप फाउंडेशन की ओर से बुजुर्गों को मिठाई, रेवड़ी और मूंगफली एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच के लिए चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।

———-
सम्मान से छलक उठी आंखें:-
इस सम्मान समारोह में जब गांव के सबसे बुजुर्ग पुरुष एवं महिला को जब राह ग्रुप फाउंडेशन ने सम्मानित किया, तो खुशी से उनकी आंखें नम हो गई। इस सम्मान में सबसे पहले 102 वर्षीय मुन्शी मासी और गांव की सबसे बुजुर्ग महिला 90 वर्षीय चमेली देवी को सम्मानित किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इनका कहना था कि किसी सार्वजनिक मंच पर उन्हें इस प्रकार सम्मान मिलना, उनके लिए जीवन का सबसे यादगार पल है। इसी प्रकार तलवंडी राणा के 98 वर्षीय श्योलाल, 86 वर्षीय वजीर चन्द, बीरबल अधाना, 86 वर्षीय दुलीचंद अधाना, 75 वर्ष के राम सिंह हाकला सहित गांव के 517 से अधिक बुजुर्गों को सम्मानित किया गया।
———-
मां-बेटे को एक मंच पर मिला सम्मान:-
बुजुर्ग सम्मान समारोह की सबसे बड़ी बात यह रही है कि इस दौरान कई बुजुर्गों को मां या पिता के साथ सम्मानित किया गया। इस दौरान गांव की सबसे बड़ी उम्र की महिला चमेली देवी के बेटे मुलाराम एवं उनकी पुत्रवधू को भी इसी मंच पर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices