सिरसा। शहर के वार्ड नंबर 27 स्थित गुरु तेग बहादुर नगर निवासी मुखत्यार सिंह पुत्र सुख राम ने जिला नागरिक अस्पताल में स्थित रैडक्रॉस की दुकानों से कब्जा छुड़वाने के लिए रैडक्रॉस सचिव को शिकायत दी है। शिकायत में मुखत्यार सिंह ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल में रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा की दुकानें बनी हुई है। इन दुकानों पर हरीश कुमार उर्फ बिटू ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है व इन दुकानों में फोटोस्टेट, समोसे, ब्रेड, कचोरी व अन्य काम किया जा रहा रहा है। रैडक्रॉस सिरसा में बिटू का कोई रिकार्ड नहीं है न ही यह दुकानें हरीश कुमार उर्फ बिटू ने रैडक्रॉस से ले रखी है, लेकिन लेकिन इसके बाद भी इन दुकानों पर अवैध कब्जा जारी है। अवैध कब्जे के कारण रैडक्रॉस सोसायटी को चूना लगाया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने रैडक्रॉस सचिव से इन दुकानों को खाली करवाया जाए व अवैध कब्जा छुड़वाया जाए व हरीश कुमार उर्फ बिटू के खिलाफ कानूनी करवाई की जाए।