सिरसा। हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पहली बार होने जा रहे चुनावों को लेकर सभी उम्मीदवारों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आजाद उम्मीदवार फौजा सिंह ने शुक्रवार को शहर की काठमंडी में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से उनके पक्ष में मतदान की अपील की। समर्थकों में फौजा सिंह को लेकर जबरदस्त उत्साह है। फौजा सिंह ने कहा कि जनसमर्थन मिला तो वे सिख समाज के रूके हुए कार्यों को गति प्रदान करने का काम करेंगे। फौजा सिंह ने कहा कि तकरीबन 15 साल बाद हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव आने वाली 19 जनवरी को होने जा रहे हैं। फौजा सिंह ने कहा कि सिरसा के अंतर्गत 31 वार्ड और 39 गांवों में गुरुद्वारे बने हुए हैं। इन गुरुद्वारों में कई तरह के काम करने हैं, जोकि लंबे समय से अटके हुए हैं। उनका प्रयास है कि गुरु घर से सभी सिख संगत को जोड़े रखना। उन्होंने संगत से अपील की कि आने वाली 19 जनवरी को उनके समर्थन में ज्यादा से ज्यादा वोट करें, ताकि वे नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर सकें।