सिरसा। संपूर्ण भारतवर्ष में इस वर्ष स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से महर्षि स्वामी सरस्वती जयंती 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत संगम स्कूल भरोखां में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के मुख्य अध्यापक छगन सेठी ने बच्चों को बताया कि योग से न केवल शरीर में लचीलापन और मजबूती बढ़ती है बल्कि इससे तनाव और चिंता भी कम होने के साथ-साथ हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ता है और नकारात्मक विचारों से मुक्ति मिलती है। योग द्वारा जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण मिलता है और योग करने वाले के चेहरे पर सदैव खुशी और संतुष्टि दिखाई देती है। अत: हम सभी को योग में ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।