Home » हरियाणा » खेलो इंडिया विंटर गेम्स के स्केटर्स को देंगे खेल नर्सरी की सौगात

खेलो इंडिया विंटर गेम्स के स्केटर्स को देंगे खेल नर्सरी की सौगात

Facebook
Twitter
WhatsApp
5 Views

 

खेलो इंडिया के लिए चयनित स्केटर्स के सम्मान समारोह में बोले विधायक रणधीर पनिहार

हिसार। नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने कहा है कि सामान्य ओलंपिक की तरह ही विंटर ओलंपिक के खिलाड़ियों को भी खेल नसर्री व दूसरे प्रकार की तमाम सुविधाएं प्रदान की जाएगी। वो खेलो इंडिया विंटर गेम्स के लिए हिसार के आइस स्केटर्स को सम्मानित कर रहे थे। विधायक ने ठेठ देसी अंदाज में सभी आइस स्केटर्स को नकद राशि प्रदान करके एवं फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इससे पहले हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव एवं खेलो इंडिया विंटर गेम्स के लिए हरियाणा के चीफ मैनेजर नरेश सेलपाड़ ने उन्हें गुलदस्तें भेंट करके उनका स्वागत किया। इस दौरान राह ग्रुप फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रामनिवास वर्मा, हिसार आइस स्केटिंग के अध्यक्ष राम अवतार वर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष नीरज वर्मा सहित खेल जगत की कई नामी हस्तियां मौजूद रही।

——————–

इन नेशनल प्लेयर का हुआ सम्मान:-

पांचवें विंटर गेम खेलो इंडिया के लिए चयनित हरियाणा के कोच पावेल, नेशनल प्लेयर राहुल शर्मा, खेलों इंडिया के लिए दूसरी बार चयनित हांसी के शुभम जोगी, लॉग ट्रेक के नेशनल प्लेयर विकास एवं रोहित कुमार, ऑल राउंडर आइस स्केटर्स संयम गोयल, फिंगर स्केटिंग की गोल्ड मेडलिस्ट नेशनल स्केटर्स केश्वी व कोमल को सम्मानित किया गया।

——————–

तुम मैडल लाओ, बाकी मुझ पर छोड़ दो:-

इस दौरान नलवा विधायक रणधीर सिंह पनिहार व हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेश सेलपाड़ ने खेलो इंडिया के लिए चयनित सभी आइस स्केटर्स से आहवान किया कि वो अपना पूरा ध्यान मैडल जीतने में लगा दे और हरियाणा के खाते में पदक लेकर आए। उन्होंने कहा कि तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार व उनकी जिम्मेवारी है और वो उसे हर हाल में पूरा करेंगे।

आज से मैं आइस स्केटर्स का वकील:-

इस दौरान विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि अगले खेल सत्र से आइस स्केटिंग प्लयर्स को ऑफ आइस की नसर्री उपलब्ध करवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे। उन्होंने हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि हरियाणा में खेल नर्सरी एवं नकद पुरस्कार एवं ग्रेडेशन व दूसरी सुविधाओं के लिए वो उनके वकील की भूमिका निभाएंगे। तुम मान लो की आज से आपकी वकालत मैंने शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices