लोग बोले, तन-मन-धन से बलवंत शैली के साथ खड़े हंै
सिरसा। शहर के वार्ड नंबर 25, बेगू रोड स्थित धर्मशाला में समाजसेवी बलवंत शैली के समर्थन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सैनी समाज के वरिष्ठ लोगों व वार्डवासियों ने उपस्थित होकर बलवंत शैली को खुले मन से समर्थन दिया और कहा कि वे तन-मन-धन से बलवंत शैली के साथ हैं। सभी ने फूल मालाओं व पुष्प गुच्छ से बलवंत शैली का स्वागत किया। वार्डवासियों ने कहा कि बलवंत शैली के व्यवहार व समाजसेवा की भावना का हर कोई कायल है। उन्होंने लगातार शहरवासियों की सेवा में अपने आप को न्यौछावर रखा। इस मौके पर बलवंत शैली ने सम्मान से अभिभूत होकर कहा कि जो मान-सम्मान व अपार स्नेह आप लोगों ने दिया है, समय आने पर ब्याज सहित उसका कर्ज चुकाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर लंबे समय से विकास को तरस रहा है। शहर के सभी वार्डों में विकास का पहिया रूका हुआ है। शैली ने कहा कि जनसमर्थन मिला तो वे शहर की दशा व दिशा बदलने का भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जनसेवा का कार्य जनता के समर्थन के बिना संभव नहीं है। इसलिए आप सभी संगठित होकर अपने शहर के विकास का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पूरा सहयोग करें। इस मौके पर शीशपाल सैनी, विनोद सैनी, विकी सैनी, अश्वनी सैनी, दीपक, आनन्द रावत, प्रेम सैनी, विक्रम सैनी, दविंदर दईया, रोहित, चिमन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।