थाना सदर पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
आरोपी के कब्जे से चौरीशुद्वा चान्दी के 15 छत्र बरामद*
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत थाना सदर पुलिस ने गांव लखुआना में मन्दिर में से चान्दी के छत्र चोरी के मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए मात्र 6 घन्टो में आरोपी प्रमोद पुत्र विष्णुदत निवासी लखुआना को काबू कर आरोपी के कब्ज से चोरीशुद्वा चान्दी के छत्र बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुऐ प्रभारी थाना सदर डबवाली इसंपैक्टर ब्रहम प्रकाश ने बताया कि मुदई पुजारी जगतपाल पुत्र रिखी राम निवासी लखुआना की शिकायत पर कि उसके घर के पास श्री संकट हरणी जीण माता का मन्दिर है जो मन्दिर की पुजा उसके द्वारा ही की जाती है । जब वह सूबह 5.30 बजे मन्दिर में गया तो उसने देखा कि मन्दिर के मुख्य द्वार का सीसा व ताला टुटा होने व मन्दिर के अन्दर मुर्ती पर चान्दी के छत्र चोरी हो जाने पर , जिसकी सुचना थाना में प्राप्त होने पर पुलिस टीम P/SI सुखचैन सिंह , P/SI गोपी राम व ASI नरेश कुमार द्वारा मौका पर जाकर सीसीटीवी फुटेज व ग्रामवासीयों की सहायता से आरोपी प्रमोद की शिनाख्त होने पर आरोपी को काबू करक उसक कब्जे से चोरीशुद्वा 15 चान्दी के छत्र बरामद किये गये है । आरोपी प्रमोद को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पुछताछ की जाएगी ।