सिरसा। श्री अग्रवाल परिवार सेवा ट्रस्ट सिरसा (रजि. 9380) के अध्यक्ष सुनील कुमार कंदोई के नेतृत्व में रविवार की सुबह झुंथरा धर्मशाला में एक विशाल मेगा कैंप का आयोजन किया गया। सचिव दीपक गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर डा. उमंग गुप्ता एमडी न्यूरो साइकेट्रिक व डा. गुंजन अग्रवाल स्किन व नेल स्पेशलिस्ट की तरफ से लगभग 360 मरीजों की हर प्रकार की जांच की गई व उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस कैंप में ईईजी और बिहेवियर थेरेपी की नि:शुल्क जांच की गई व सभी तरह की दवाई का वितरण नि:शुल्क किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि समाजसेवा ही ट्रस्ट का प्रमुख ध्येय है। ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर सफाई अभियान, पौधारोपण, रक्तदान शिविर, चिकित्सा जांच शिविर लगाए जा रहे हंै। इस अवसर पर ट्रस्ट की तरफ से उपाध्यक्ष सुनील भादरा बाजार वाले, विकास कंदोई, नरेंद्र अग्रवाल, संजय गोयल, संदीप चौधरी, सुरेश बंसल, महेंद्र गर्ग, अनिल गोयल, हरीश बंसल, युधिष्ठिर गुप्ता, कमल सिंगला व महिला मंडल की तरफ से गायत्री गुप्ता, निधि बंसल, सारिका गोयल, पिंकी अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, सारिका मित्तल, सोनिया मित्तल, रेणु बंसल, सविता गर्ग, रेखा, मधु उपस्थित थे। इस अवसर पर कैंप में आने वाले सभी मरीजों के लिए चाय और नाश्ता की व्यवस्था भी नि:शुल्क संस्था की तरफ से की गई।