Home » सिरसा » जिला स्तरीय युवा संसद में मंगाला का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

जिला स्तरीय युवा संसद में मंगाला का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

Facebook
Twitter
WhatsApp
3 Views

11 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई गंभीर चर्चा
सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगाला में बुधवार को युवा संसद का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य राजकुमार ने की। निर्णायक मंडल की भूमिका खैरपुर राजकीय स्कूल से प्रवक्ता जगदीश बराच व कालांवाली राजकीय स्कूल से प्रवक्ता हेमराज ने की। निर्णायक मंडल ने युवा संसद कार्यक्रम का गहन मूल्यांकन किया एवं विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की। युवा संसद में 11 महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से एक देश एक चुनाव पर कानून मंत्री सीरत की ओर से प्रस्ताव देकर उस पर गंभीर चर्चा की गई। अध्यक्ष की भूमिका रजनी व प्रधानमंत्री की भूमिका भावना ने निभाई जो सराहनीय रही। युवा संसद में जिन अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई उनमें शपथ ग्रहण, निधन संबंधी उल्लेख, नए मंत्रियों का परिचय, विदेशी मेहमानों का स्वागत, प्रश्रकाल, शून्यकाल, काम रोको प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विशेषाधिकारी हनन, विधायी कार्य व कागजात का सभा पटल पर रखा जाना में सभी विद्यार्थियों ने बेहतरीन भूमिका निभाई। संभल में हो रही हिंसा के ज्वलंत मुद्दे पर संसद का ध्यान आकर्षित किया। कुमारी गगनदीप ने डिजीटल अरेस्ट पर काम रोका प्रस्ताव पेश किया। इस कार्यक्रम को तैयार करवाने में विद्यालय के स्टाफ सदस्य प्रवक्ता विनोद जोशी, अनु वधवा, अनुराधा ने विशेष भूमिका निभाई। मंच संचालन प्रवक्ता राजेश मल्होत्रा ने किया। प्राचार्य राजकुमार ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत व धन्यवाद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टाफ सदस्य निशिता, मनोज पुरी, सतीश, उर्मिला, अंजु, अशोक कुमार, सुधीर, राजेश जैन, कपिल कुमार, वीरेंद्र, मोनिका, ममता, अनीता, सविता, नीता, लक्ष्मी, राजरानी, राजकुमार, मनोज, पवन, अजीत, मोनिका, अजय, अनिल, योगेश, सुरेंद्र कौर, कमलेश, राजेंद्र, हरीश, मुकेश, सुरेश, मीनू, संगीता ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में गांव की सरपंच अनीता, सरपंच प्रतिनिधि प्रेम कुमार, एसएमसी प्रधान जसवंत सिंह, उपप्रधान बंसीलाल, जिला परिषद सदस्य रवि कुमार, पूर्व पंच सुखदेव व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices