4 Views
एक ओर महाविद्यालय की रेड रिबन सोसाइटी द्वारा श्र्वशन व टी .बी संबंधी रोगों का विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया वहीं योग क्लब इकाइयों द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी 2025)से महर्षि दयानंद जयंती (12 फरवरी 2025)तक आयोजित होने वाले हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत सूर्य नमस्कार करवाया गया। दोनों ही कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भागीदारी की वहीं महाविद्यालय की योग क्लब इकाईयाें की संयोजिका डॉ दीपिका शर्मा व श्रीमती शालू मेहता के मार्गदर्शन में ‘हर घर परिवार सूर्य नमस्कार’ अभियान के तहत लगभग 70 विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसन किए गए। श्रीमती रंजना ग्रोवर ने कहा कि योग सही तरह से जीने का विज्ञान है और हमें दैनिक जीवन में इसे अवश्य शामिल करना चाहिए । यह हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक, आत्मिक और आध्यात्मिक सभी पहलुओं पर काम करता है , दूसरी ओर महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ रंजना ग्रोवर के मार्गदर्शन व रेड रिबन की संयोजिका डाॅ मन्जु देवी के प्रयासों से लायंस क्लब सिरसा उमंग द्वारा श्र्वशन रोगों विशेषकर क्षय रोग पर स्वास्थ्य सम्बन्धित जागरुक चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें डाॅ प्रतीक गोयल एम. डी. सामुदायिक चिकित्सा व डाॅ विजय ढींगरा फार्मेसी अधिकारी एवं संयोजक ने क्षय रोग पर विस्तार व्याख्यान दिया गया कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर के अध्यक्षीय भाषण व अतिथिगणों के पुष्प भेंट एवं स्वागत के साथ हुआ महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ रंजना ग्रोवर ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तम संस्कार व उत्तम स्वास्थ्य हमारी प्रथम प्राथमिकता हैं, हमें स्वास्थ्य सम्बन्धित आदतों पर विशेष रूप से घ्यान देना चाहिए ताकि स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानियां शुन्य के बराबर रहे कहा भी गया एक उत्तम स्वास्थ्य उत्तम, मस्तिष्क का सृजन करता हैं
श्वशन रोगों विशेषकर क्षय रोग पर विस्तार व्याख्यान देते हुए डाॅ प्रतीक गोयल ने कहा कि सर्दियों में श्वास सम्बन्धित रोगों का भय अघिक रहता हैं इसलिए विशेषकर जब आपकों खांसी , जुकाम , श्वास लेने में दिक्कत आदि आयें तो तुरंत डाॅ से सम्पर्क करना चाहिए क्योंकि देखनें में आया हैं कि लगातार कई सप्ताह तक खांसी झय रोग अर्थात टी. बी. का रुप ले लेती जिसका मुख्य कारण समय पर खांसी व बलगम की जांच ना करवाना होता हैं , इसलिए सदेव सक्रिय रुप जब भी आपको श्वास सम्बन्धित , खांसी , सांस की कोई भी परेशानी हो तुरंत अपने नजदीकी डाॅ से सम्पर्क करें ताकि क्षय रोग जैसे बीमारियों से बचा जा सके विशेषकर सर्दियो में स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान केंद्रित करने आवश्यकता होती हैं इस कार्यक्रम में लायंस क्लब सिरसा उमंग के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन रवि अरोड़ा , लायन सतपाल जोत क्षेत्रीय सचिव , लायन रोहित चावला अध्यक्ष , लायन राकेश कटारिया कोषाध्यक्ष एवं महाविद्यालय परिवार के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सदस्य व विघाथीं उपस्थित रहें
श्वशन रोगों विशेषकर क्षय रोग पर विस्तार व्याख्यान देते हुए डाॅ प्रतीक गोयल ने कहा कि सर्दियों में श्वास सम्बन्धित रोगों का भय अघिक रहता हैं इसलिए विशेषकर जब आपकों खांसी , जुकाम , श्वास लेने में दिक्कत आदि आयें तो तुरंत डाॅ से सम्पर्क करना चाहिए क्योंकि देखनें में आया हैं कि लगातार कई सप्ताह तक खांसी झय रोग अर्थात टी. बी. का रुप ले लेती जिसका मुख्य कारण समय पर खांसी व बलगम की जांच ना करवाना होता हैं , इसलिए सदेव सक्रिय रुप जब भी आपको श्वास सम्बन्धित , खांसी , सांस की कोई भी परेशानी हो तुरंत अपने नजदीकी डाॅ से सम्पर्क करें ताकि क्षय रोग जैसे बीमारियों से बचा जा सके विशेषकर सर्दियो में स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान केंद्रित करने आवश्यकता होती हैं इस कार्यक्रम में लायंस क्लब सिरसा उमंग के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन रवि अरोड़ा , लायन सतपाल जोत क्षेत्रीय सचिव , लायन रोहित चावला अध्यक्ष , लायन राकेश कटारिया कोषाध्यक्ष एवं महाविद्यालय परिवार के सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सदस्य व विघाथीं उपस्थित रहें