Home » देश » अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा प्रो. विजय गर्ग को सेवा मुक्त होने पर सम्मानित किया

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा प्रो. विजय गर्ग को सेवा मुक्त होने पर सम्मानित किया

Facebook
Twitter
WhatsApp
20 Views

डबवाली
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ सदस्य विजय गर्ग द्वारा सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक स्मार्ट स्कूल चक्क रुलदुसिंह वाला से 28 वर्ष 11 महीने के प्रशंसनीय सेवाकाल के पश्चात सेवानिवृत होने पर उनके सम्मान में संस्था द्वारा चौटाला रोड़ पर स्थित एक सभागार हाल में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा शाखा अध्यक्ष प्रीतम बांसल के सानिध्य में उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान करने उपरांत शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने समारोह में बोलते हुए कहा कि प्रो. विजय गर्ग द्वारा अपनी प्राथमिक शिक्षा डबवाली से प्राप्त करने उपरांत उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से बीए पास करने उपरांत एमए हिंदी की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात महर्षि दयानंद स्वामी विश्वविद्यालय अजमेर से एमए राजनीति शास्त्र एवं एमए लोक प्रशासन की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन काल में सरकारी सेवाओं के साथ-साथ शहर की विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका अदा की। यही नहीं उन्होंने अपनी धर्मपत्नी सरला रानी सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कई बार स्वैच्छिक रक्तदान करने का भी कार्य किया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग, दविंद्र मित्तल, कुशल गर्ग, गौरव बांसल छोटू, अमित सिंगला, चरण कमल गोयल, अंकुर गर्ग, पवन तायल, जितेंद्र गुप्ता लवली, राकेश बांसल, कृष्ण गर्ग बीकेओ, चंदन सिंगला, भीमसेन गर्ग, रूपिंद्र गोयल, शंकर बांसल, अनिल गोयल, संजीव गर्ग एवं तरसेम जिंदल भी उपस्थित थे। समारोह के समापन पर गर्ग परिवार द्वारा सभी के सम्मान में जलपान का आयोजन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices